डीपीएस मथुरा रोड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग

Bomb threat to DPS Mathura Road School, building evacuated
डीपीएस मथुरा रोड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग
दिल्ली डीपीएस मथुरा रोड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, स्कूल ने करीब 8 बजकर 10 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

सूत्रों ने कहा, स्कूल को खाली करा लिया गया है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले 12 अप्रैल को भी इसी तरह की धमकी के बाद दिल्ली के एक निजी स्कूल को खाली करा लिया गया था। डिफेंस कॉलोनी में इंडियन स्कूल को मिला ईमेल बाद में फर्जी निकला।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 April 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story