पार्क में बैठे लड़का-लड़की को पीटा, बनाई रील, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में कुछ दबंग लड़कों ने पार्क में बैठे लड़का-लड़की को पहले पीटा और उसके साथ-साथ उनकी वीडियो बनाकर उसे रील की तरह अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। वीडियो में नाबालिग युवती के साथ भी मारपीट की कोशिश की गई। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की नोएडा के सेक्टर 49 थाना इलाके में बने एक पार्क का ये वीडियो है। वीडियो बरौला इलाके के एक पार्क का बताया जा रहा है। यहां एक लड़का और लड़की पार्क में बैठे थे। इसके बाद चार से पांच युवक आते है और लड़के को थप्पड़ मारते है। उसका कॉलर पकड़कर पार्क से जाने के लिए कहते है। बीच-बचाव करने के लिए लड़की आती है। उसके साथ भी मारपीट करने की कोशिश करते हैं। वहीं पास खड़ा युवक इसका वीडियो बनाता है। जिसकी रील बनाकर वायरल किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया है की थाना सेक्टर-49 क्षेत्रांतर्गत रागिनी पार्क में मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये मारपीट करते हुये दिख रहे 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है। अभियुक्तों 1.राज पुत्र रतिपाल सिंह निवासी राजवीर चौहान का मकान, ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा 2.रमेश पुत्र छन्नूलाल वर्मा निवासी रमेश शर्मा का मकान, गली नं0-2, ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा को गिरफ्तार किया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Feb 2023 9:00 PM IST