बिहार के नवादा में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के नवादा जिले में एक किशोरी की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना मंगलवार शाम की है, जब गौरी कुमारी (17) रजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जगह पर अपने प्रेमी से मिलने गई थी। रजौली थाने के एसएचओ दरबारी चौधरी ने बताया कि लड़की सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के निवासी रवि कुमार के साथ प्रेम संबंध में थी।
चौधरी ने कहा, रवि ने गौरी को शाम को उससे मिलने के लिए बुलाया था। जब वह पहुंची, तो दोनों के बीच बहस हो गई और गुस्से में आकर लड़के ने उसे तब तक बेरहमी से पीटा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद रवि मौके से नहीं भागा। उन्होंने बताया कि शव के पास युवक को देखकर कुछ राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस व लड़की के माता-पिता को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजन ने युवक की पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चौधरी ने कहा, हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है।
आईएएनएस
Created On :   2 March 2022 2:30 PM IST