बुंदेलखंड : महंत ने पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई
बांदा (उप्र), 21 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में एक आश्रम के महंत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की और उनके मुंह में जबरन शराब उड़ेल दी। पुलिस मामले की जां कर रही है।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडेलश्वर महंत रामशरण दास (48) की तरफ से गुरुवार को पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बुधवार शाम महंत के मनीपुर गांव स्थित आश्रम में आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने घुसकर मारपीट की और जबरन उनके मुंह में शराब उड़ेल दी।
शिकायत में महंत ने कहा है कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस संबंध में गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने बताया, गांवदारी के चलते महंत के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। महंत की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
-- आईएएनएस
Created On :   21 May 2020 10:00 PM IST