बुंदेलखंड : सीएए, एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन
बांदा (उप्र), 19 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के सभी सात जिलों में गुरुवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए।
चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक कुमार ने बताया, संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा जिलों में गुरुवार को कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रतीतात्मक विरोध जरूर किया, लेकिन कहीं भी किसी तरह के टकराव की स्थिति नहीं रही। सोशल मीडिया पर भी पुलिस अधिकारी लगातार नजर गड़ाए हुए हैं, ताकि कोई भी भड़काऊ पोस्ट न डाल सके।
डीआईजी कुमार ने बताया, चारों पुलिस अधीक्षकों को पहले ही सतर्क कर दिया गया था और हर जिला मुख्यालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद बांदा शहर की मुस्लिम बाहुल्य बस्ती में सीएए और एनआरसी को लेकर गुरुवार को खुली कार्यशाला का आयोजन किया था, जहां पर धार्मिक बुद्धजीवियों (विशेषकर मुस्लिम समुदाय) को अफवाहों पर भरोसा न करने और सामाजिक सौहाद्र्र कायम रखने में प्रशासन की मदद करने की अपील की गई है।
इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) की बांदा जिला इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष शमीम बांदवी ने कहा, प्रशासन ने बुधवार रात ही धारा-144 का हवाला देकर सैकड़ों सपाइयों के घरों में नोटिस चस्पा कर दी थी, इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से संशोधित नागरिकता अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा, संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर किसी भी दशा में स्वीकार नहीं है और इसे हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए।
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग ने बताया कि जिले में सीएए के खिलाफ सपा का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है। सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद थी।
झांसी और उरई-जालौन जिलों में भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
-- आईएएनएस
Created On :   19 Dec 2019 7:00 PM IST