कृषि उपज मंडी के पास बस का कोहराम, खिड़की से बाहर निकाला यात्रियों को
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी के पास सुबह एक बस ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति भागती बस से चालक का नियंत्रण खो गया और बस लहराते हुए कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 2 के सामने खोदे जा रहे नाले में घुस गयी। बस के नाले में घुसते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गयी। हादसे के दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने बचाव कार्य करते हुए यात्रियों को खिड़की से बाहर निकाला। कुछ यात्रियोंं को हाथ-पैर में चोटें आईं थीं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया। सूत्रों के अनुसार सुबह जेके-जीटी बस कंपनी की बस क्रमांक सीजी 07 ई 0338 दमोहनाका से दीनदयाल चौक की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस जैसे ही कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 2 के पास पहुँची अचानक चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया और इसके बाद सड़क पर कोहराम मच गया। लोग यहाँ-वहाँ भागने लगे तभी बस लहराकर नाले में घुस गयी। इस हादसे में वहाँ खड़े कुछ वाहन व ठेले आदि बस की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं बस का सामने का हिस्सा नाले में समा गया और पिछला हिस्सा ऊपर उठ गया, जिससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। हादसे के बाद लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा गया। उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
मेट्रो की टक्कर से बचीं स्कूटी सवार बालिकाएँ-
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास गत दिवस एक मेट्रो बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार दो बालिकाओं को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से बालिकाएँ स्कूटी से गिर गईं, लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी। सूत्रों के अनुसार मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0717 के चालक की लापरवाही से घटना के दौरान राहगीर चोटिल होने से बच गये। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि चालक नशे की हालत में था। घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दी गयी।
Created On :   29 Sept 2019 6:19 PM IST