कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 2 घायल
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बीती रात एक कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना क्षेत्र के देवास रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मंगलवार की देर रात को रोजा में शामिल होकर नागझिरी ऐसे तो खाना लौट रहे युवकों की कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक की उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हुई जबकि दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां सड़क मरम्मत का काम चल रहा है और कार तेज रफ्तार में थी जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 April 2023 4:00 PM IST