दलित महिला स्कॉलर के यौन उत्पीड़न मामले की सीबी-सीआईडी से जांच हो

CB-CID should probe sexual harassment case of Dalit female scholar: AIDWA
दलित महिला स्कॉलर के यौन उत्पीड़न मामले की सीबी-सीआईडी से जांच हो
एआईडीडब्ल्यूए दलित महिला स्कॉलर के यौन उत्पीड़न मामले की सीबी-सीआईडी से जांच हो

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए) ने आईआईटी-मद्रास में एक दलित स्कॉलर (शोध छात्रा) के यौन उत्पीड़न की सीबी-सीआईडी जांच की मांग की है। महिला संगठन ने रविवार को एक बयान में कहा कि दलित महिला स्कॉलर की शिकायत पर हुई पुलिस जांच में घपला हुआ है।

एआईडीडब्ल्यूए ने बयान में कहा कि भले ही पीड़िता ने 2021 में दर्ज शिकायत में आरोपी द्वारा यौन उत्पीड़न का उल्लेख किया था, लेकिन पीड़िता के स्कॉलर होने के बावजूद प्राथमिकी में दुष्कर्म और एससी/एसटी अधिनियम की धाराएं शामिल नहीं थीं।

पीड़िता ने मायलापुर पुलिस में अपनी शिकायत में कहा है कि 2016 में संस्थान में शामिल होने के बाद से ही उसे आईआईटी-मद्रास में उसके सहयोगी किंग्शुक देबशर्मा द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। शिकायत में महिला स्कॉलर ने यह भी कहा कि कूर्ग के एक अध्ययन दौरे के दौरान, उनका यौन शोषण किया गया था और उसे प्रयोगशाला में फिल्माया गया था।

महिला संगठन ने जांच में देरी करने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, मायलापुर के सहायक आयुक्त गौतमन ने कहा कि पुलिस जांच की जा रही है और उस सामग्री के सबूत एकत्र किए जाने बाकी हैं, क्योंकि पीड़िता ने 2016 से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

आईएएनएस

Created On :   27 March 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story