सीबीआई ने महाराष्ट्र के पालघर में भ्रष्टाचार के आरोप में सीजीएसटी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पालघर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर निरीक्षक को महाराष्ट्र के पालघर में एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उत्तरी महाराष्ट्र के एक छोटे से औद्योगिक शहर बोईसर में कार्यरत इंस्पेक्टर सिद्धार्थ एस. कौशिक के खिलाफ दर्ज एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई के अधिकारियों ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
सीबीआई ने कहा कि शिकायतकर्ता ने कौशिक पर नोटिस नहीं देने के बदले में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था और सेवा कर रिटर्न दाखिल न करने के मामले को दबाने की बात हुई थी।
अधिकारी ने कहा कि कौशिक को पालघर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया और उन्हें दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
आईएएनएस
Created On :   7 Dec 2021 11:30 PM IST