सीबीआई ने रिश्वत मामले में लाइसेंसिंग अधिकारी को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने एक लाइसेंसिंग अधिकारी और क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय), जयपुर को 25,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर स्थित एक निजी फर्म के मालिक से लेबर लाइसेंस जारी करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरिराज वर्मा, लाइसेंसिंग अधिकारी और क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय), जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कंपनी आईडीबीआई बैंक को अनुबंध के आधार पर श्रमिक/कर्मचारी उपलब्ध कराने के व्यवसाय में लगी हुई है। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी को जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 July 2022 6:00 PM IST