सीबीआई ने सैन्य भर्ती घोटाले में पूर्व सीडब्ल्यूई समेत अन्य पर दर्ज किया मामला

CBI registers case against former CWE and others in military recruitment scam
सीबीआई ने सैन्य भर्ती घोटाले में पूर्व सीडब्ल्यूई समेत अन्य पर दर्ज किया मामला
मामला दर्ज सीबीआई ने सैन्य भर्ती घोटाले में पूर्व सीडब्ल्यूई समेत अन्य पर दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में झांसी में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के पूर्व कमांडर वर्किंग इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई के अनुसार, पूर्व सीडब्ल्यूई कर्नल अरविंद पाराशर, पूर्व डीसीडब्ल्यूई लेफ्टिनेंट कर्नल आरआर नेगी, लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह और गैरीसन इंजीनियर लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस रावत सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच एजेंसी ने 2012 में एमईएस, झांसी में लगभग 54 साथियों की भर्ती में की गई अवैधता के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र के पुणे, गुजरात के पोरबंदर और नई दिल्ली में तलाशी ली गई, जिसमें चल और अचल संपत्तियों में किए गए निवेश से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सबूत बरामद हुए हैं। सीबीआई ने कहा, जांच अभी जारी है।

आईएएनएस

Created On :   3 Nov 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story