मुंबई में मकान का हिस्सा गिरने से बच्चे की मौत, 2 घायल

Child dies, 2 injured as part of house collapses in Mumbai
मुंबई में मकान का हिस्सा गिरने से बच्चे की मौत, 2 घायल
आपदा मुंबई में मकान का हिस्सा गिरने से बच्चे की मौत, 2 घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर-पूर्वी मुंबई के गोवंडी में शनिवार की देर रात एक मकान का हिस्सा गिरने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और कम से कम दो अन्य घायल हो गए। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी। घटना शाम करीब सात बजे चिता कैंप इलाके के दत्तनगर झुग्गियों में हुई। दो मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर बालकनी का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। बीएमसी ने कहा कि इस त्रासदी ने 4 साल के बच्चे प्रणव अशोक माने की जान ले ली।

दो अन्य, 8 वर्षीय प्रिंस आशीष कोलजी और 45 वर्षीय जफर मंडल को गोवंडी शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुराने निर्माण के रूप में बताए गए दो मंजिला मकान की जांच चल रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Oct 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story