रेस्टोरेंट संचालकों के बीच चले लाठी-डंडे
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दो रेस्टोरेंट संचालकों में मारपीट हुई। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 8 फरवरी का है।
बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आपस में दोनों पक्षों में लात घूंसे चले गए। इसके बाद लाठी-डंडे निकल गए और रेस्टोरेंट के अंदर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मारपीट के मामले में एनसीआर दर्ज की गई है और इस मामले में कार्रवाई भी की गई है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को लेकर इन लोगों के बीच कहासुनी हुई थी और उसी के बाद मारपीट हो गई।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 March 2023 10:00 AM IST