रेलवे में नौकरी का लालच देकर दंपति ने ठगे 68 लाख रूपये ,12 लोगों को बनाया शिकार
डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे में नौकरी लगवाने का वादा कर ठगी करने का मामला सामने आया है। खुद को सेंट्रल रेलवे का अधिकारी बताकर, रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 12 लोगों से 68 लाख रूपये की ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ठगी का मामला 2019 का है लेकिन पुलिस के पास इसकी शिकायत अब दर्ज की गई है।
नौकरी का झांसा देकर रुपये ऐंठने वाले दंपति की पहचान आशीष प्रदीप गाोस्वामी और उसकी पत्नी कविता के रूप में हुई है। दंपति मिलिंद नगर के वठोड़ा में रहते है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दंपति ने 2019 में लोगों को रेलवे में ग्रेड-4 की नौकरी का झांसा देकर 12 लोगों से 68 लाख रूपये ऐंठे।
बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति खुद को सेंट्रल रेलवे का अधिकारी बताते थे। इसी वजह से उनकी बातों मे आकर लोगों ने उनपर विश्वास करके उन्हें रूपये दे दिए थे।लेकिन जब रूपये देने के बाद भी लोगों की नौकरी नहीं लगी तो लोगों ने दंपति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 27 वर्षीय शेखर बोरकर और अन्य 11 लोगों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी दंपति ने सच में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लोगों से 68 लाख रूपये की ठगी की है। पुलिस अब आरोपी दंपति के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
ठगी का शिकार हुये 12 लोगों में से एक व्यक्ति शेखर ने बताया कि दंपति ने उन्हें बताया था कि वह सेंट्रल रेलवे में अधिकारी के पद पर नौकरी करते है और रेलवे में ग्रेड-4 में हमारी भी नौकरी लगवा सकते है। उनपर भरोसा करके हमने उन्हें रूपये दे दिए। लेकिन जब कई दिनों के इतंजार के बाद हमारी नौकरी नहीं लगी तब हमने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह टालमटोल करने लगे। जिसके बाद हमें शक हुआ कि हमने किसी गलत व्यक्ति के हाथों में पैसे दे दिए फिर हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई"।
Created On :   27 Jun 2022 7:37 PM IST