कर्नाटक में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट से मरने वालों की संख्या 10 हुई, कई लोगों की हालत गंभीर

Death toll in LPG cylinder blast in Karnataka rises to 10, many in critical condition
कर्नाटक में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट से मरने वालों की संख्या 10 हुई, कई लोगों की हालत गंभीर
विस्फोट की घटना कर्नाटक में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट से मरने वालों की संख्या 10 हुई, कई लोगों की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, यादगिरो। दोरानहल्ली के पास यूकेपी कैंप में 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात पांच और लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना में 24 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

मृतकों की पहचान वीरबसप्पा (28), भीमारैया (78), कलप्पा लक्काशेट्टी (50), चन्नवीरा म्यालगी (30) और चन्नप्पा (50) के रूप में हुई है।जहां 18 महीने के महंतेश, तीन साल के आद्या, निंगम्मा (85) पिछले शुक्रवार को जिंदगी से लड़ाई हार गए थे, वहीं गंगाम्मा (50) ने शनिवार को और श्वेता (6) ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

यह घटना एक घर में कार्यक्रम के दौरान हुई थी। गंभीर रूप से घायल चौदह लोगों का इलाज कलबुर्गी अस्पताल में चल रहा है। एसपी यादगीर वेदमूर्ति ने बताया कि विजय गैस एजेंसी के मालिक और शाहपुर के इंडेन गैस वितरकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285 , 337 , 338 , 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच चल रही है।

आईएएनएस

Created On :   3 March 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story