रिया चक्रवर्ती की जमानत पर फैसला शुक्रवार तक सुरक्षित

Decision on Riya Chakrabortys bail secured till Friday
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर फैसला शुक्रवार तक सुरक्षित
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर फैसला शुक्रवार तक सुरक्षित
हाईलाइट
  • रिया चक्रवर्ती की जमानत पर फैसला शुक्रवार तक सुरक्षित

मुंबई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर फैसला अब शुक्रवार को आएगा। मुंबई की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया। रिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

रिया को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वो फिलहाल भायकुला जेल में है।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बुधवार को रिया की जमानत की याचिका लगाई थी।

गुरुवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान मानशिंदे के अलावा स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्युटर अतुल सरपांडे और एनसीबी के जांच अधिकारी किरन बाबू भी मौजूद थे।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं।

एसकेपी

Created On :   10 Sept 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story