शख्स ने दुकान से की दूध के 4 पैकेट चोरी, हुआ गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |2 May 2022 6:31 AM IST
दिल्ली शख्स ने दुकान से की दूध के 4 पैकेट चोरी, हुआ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक दुकान से चार लीटर दूध चोरी करने के आरोप में एक 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना शनिवार को हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नवजीवन कैंप निवासी राम कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा, उसने एक दुकान से 4 लीटर दूध, (अमूल दूध के 4 पैकेट) चुरा लिया। दुकानदार राजीव कुमार ने उसे चोरी करते देखा और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। दुकानदार ने पुलिस को फोन किया और उसे सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने लिखित शिकायत भी दी थी जिसके आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। आरोपी को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
आईएएनएस
Created On :   1 May 2022 1:01 PM IST
Next Story