कुश्ती चैंपियन सागर राणा की हत्या का मामला, पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देगी दिल्ली पुलिस

Delhi Police announces Rs 1 lakh reward for info on two-time Olympic medalist Sushil Kumar
कुश्ती चैंपियन सागर राणा की हत्या का मामला, पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देगी दिल्ली पुलिस
कुश्ती चैंपियन सागर राणा की हत्या का मामला, पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देगी दिल्ली पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने पर एक लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इसका ऐलान किया। सुशील के साथ फरार चल रहे अजय कुमार पर भी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। सुशील कुमार और 9 अन्य लोगो पर 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर राणा की हत्या का आरोप है।

शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने सभी फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और पुलिस ने पहले उनके खिलाफ लुक-आउट-सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। बता दें कि यह घटना 4 मई की है। सागर और उसके दोस्तों को फ्लैट से अगवा कर छत्रसाल स्टेडियम लाया गया। देर रात स्टेडियम की पार्किंग में पहलवानों के दो गुटों में झगड़ा हुआ। उसमें तीन पहलवान सागर, सोनू और अमित जख्मी हुए। इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई।
 
इस मामले में सुशील और उसके साथियों का नाम सामने आया था। तभी से पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है। सुशील की आखिरी लोकेशन हरिद्वार में मिली थी। उसके बाद से लगातार उसका मोबाइल बंद आ रहा है। सुशील कुमार के खिलाफ मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), अपहरण (365), और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सुशील कुमार और उनके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन अब तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है।

पुलिस ने सभी पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए है। बयानों में बताया गया कि सागर और उनके कुछ दोस्त स्टेडियम के पास सुशील कुमार से जुड़े घर में रह रहे थे। उन्हें ये घर खाली करने के लिए कहा गया था। फिर जबरदस्ती उन्हें इस घर से निकाल दिया गया। सुशील को बाद में पता चला कि सागर ने अन्य पहलवानों के सामने छत्रसाल स्टेडियम में उसके खिलाफ गलत शब्दों का उपयोग किया था और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

Created On :   17 May 2021 6:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story