दिल्ली पुलिस सर गंगाराम अस्पताल मामले की जांच करेगी

Delhi Police will investigate Sir Gangaram Hospital case
दिल्ली पुलिस सर गंगाराम अस्पताल मामले की जांच करेगी
दिल्ली पुलिस सर गंगाराम अस्पताल मामले की जांच करेगी

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस परीक्षण की जांच पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली के उप स्वास्थ्य सचिव द्वारा सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ दायर शिकायत की जांच दिल्ली पुलसि करेगी।

दिल्ली पुलिस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने आईएएनएस को बताया,पुलिस इस मामले की जांच करेगी और अदालत में रिपोर्ट सौंपेगी।

दिल्ली पुलिस की टिप्पणी उन मीडिया रिपोटरें के बाद आई है जिनमें कहा गया था कि सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी लिखावट संबंधी कुछ त्रुटि के कारण दर्ज की गई थी।

दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण उप सचिव अमित कुमार पमासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

पमासी ने अपनी शिकायत में कहा कि अस्पताल कोविड-19 नमूने एकत्र करते समय आरटी-पीसीआर एप का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, जो अनिवार्य है।

दर्ज प्राथमिमिकी में सीडीएमओ-कम-मिशन डायरेक्टर(केंद्रीय) ने कहा कि सर गंगाराम अस्पताल 3 जून तक आरटी-पीसीआर एप का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। यह महामारी रोग कोविड-19 विनियम 2020 के तहत जारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story