मोस्ट वॉन्टेड 2 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर को उसके तीन साथियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया है।
28 वर्षीय शाहरुख हत्या, हत्या के प्रयास, फायरिंग और जबरन वसूली के कई मामले में मोस्ट वॉन्टेड (वांछित) है और उसके सिर पर 2,00,000 रुपये का इनाम भी रखा गया था।
स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की डीसीपी मनीषी चंद्रा ने कहा कि शाहरुख लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी-संपत नेहरा-हाशिम बाबा गठजोड़ का ऐसा आखिरी बड़ा अपराधी था, जो कानून की पकड़ से बाहर था।
डीसीपी ने बताया, 25 अप्रैल को छतरपुर इलाके में इनअपराधियों की गतिविधियों के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया।
आरोपी व्यक्तियों के पास से जिंदा गोला-बारूद और अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं। उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अन्य तीन बदमाशों की पहचान दिल्ली के तिगरी निवासी समीर उमर उर्फ उमर (29), दिल्ली के तुर्कमान गेट निवासी यूसुफ-उर-रहमान (23) और खानपुर, मदनगीर, दिल्ली निवासी सोहेल अरशद (23) के रूप में हुई है।
आरोपियों द्वारा की गई कुछ हत्याओं पर गौर करें तो उन्होंने जून 2020 में दिल्ली के दक्षिणपुरी निवासी योगेश की प्रीत विहार थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। मार्च 2021 में, रवि गंगवाल के साथ चल रही अपनी निरंतर प्रतिद्वंद्विता के चलते शाहरुख की पकड़ में कुणाल आ गया था, जो रवि गंगवाल के सबसे करीबी सहयोगी सनी का भाई था। उसने अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में कुणाल के शरीर में 24 गोलियां दाग दी थी। अप्रैल 2021 में शाहरुख ने मंडावली थाना क्षेत्र में अपने गुरु-गैंगस्टर हाशिम बाबा के प्रतिद्वंद्वी फरमान उर्फ नन्हे की हत्या कर दी थी।
इसी साल मार्च में शाहरुख ने सनी की हत्या की कोशिश की थी। हालांकि सनी मौके से भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद शाहरुख सनी के घर गया और सनी के परिवार वालों को डराने-धमकाने के लिए घर में फायरिंग कर दी। इस पूरे घटनाक्रम ने दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में काफी समय से भय का माहौल पैदा कर रखा था।
(आईएएनएस)
Created On :   26 April 2022 8:00 PM IST