दिल्ली मेट्रो की पटरी पर गिरा ड्रोन, सेवा बाधित

Drone falls on Delhi Metro tracks, services disrupted
दिल्ली मेट्रो की पटरी पर गिरा ड्रोन, सेवा बाधित
अफरातफरी दिल्ली मेट्रो की पटरी पर गिरा ड्रोन, सेवा बाधित
हाईलाइट
  • दिल्ली मेट्रो की पटरी पर गिरा ड्रोन
  • सेवा बाधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के जसोला विहार-शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो ट्रैक पर रविवार दोपहर चिकित्सा सामग्री ले जा रहे एक ड्रोन के गिरने से करीब आधे घंटे तक सेवाएं बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, ड्रोन जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिरा, जिसके बाद मेट्रो ट्रेनों को बीच रास्ते पर रोक दिया गया, जिससे से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और उनकी टीमें उस इलाके में पहुंची जहां ड्रोन गिरा था। इसे सुरक्षित तरीके से मेट्रो की पटरियों से हटाया गया, ताकि सेवाएं फिर से शुरू की जा सकें। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि न तो किसी को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति थी और न ही बाहर निकलने की।

डीएमआरसी ने कहा कि आधे घंटे के बाद मजेंटा लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गईं। दिल्ली पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है और बाद में इसे उसके मालिक को सौंप दिया जाएगा।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Dec 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story