औद्योगिक इकाई में धमाका, दो की मौत
डिजिटल डेस्क, वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले में एक औद्योगिक इकाई के संयंत्र में हुए विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वलसाड जिले के पुलिस अधीक्षक विजय सिंह गुर्जर ने कहा, वेन पेट्रोकेम एंड फार्मा में सोमवार रात करीब 11.30 बजे विस्फोट हुआ और बचाव अभियान जारी है।
केतन पटेल के अंकल कीर्ति पटेल प्लांट के मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं। केतन के मुताबिक, रात करीब 10.30 बजे मेरे अंकल को प्लांट से फोन आया, जिसके बाद वे काम पर चले गए। रात करीब 11.30 बजे हमें सूचना मिली कि प्लांट में धमाका हुआ और उसके बाद से कोई जानकारी नहीं है। केतन ने बताया कि मलबे में दो लोगों के दबे होने की आशंका है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Feb 2023 1:30 PM IST