पिता ने बेटे की चाकू से गोदकर की हत्या
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में पिता ने अपने 20 वर्षीय बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुलफाम के रूप में हुई। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। बिजनौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सोमवार को बताया कि पीआरवी पर सूचना मिली थी कि शाहिद नाम के शख्स ने अपने 20 वर्षीय बेटे गुलफाम को चाकू से गोदकर घायल कर दिया।
तत्काल सूचना पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एएसपी ने कहा कि आरोपी शाहिद अभी फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 March 2023 12:00 AM IST