युवक की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र पकड़ाए - मामूली विवाद पर रॉड- लाठी से पीटकर उतारा था मौत के घाट
डिजिटल डेस्क कटनी। माधवनगर थानांतर्गत बंगला लाइन में मामूली कहासुनी से उपजे विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान लाठी, राड से पीटकर युवक की हत्या में शामिल पिता-पुत्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में आरोपी भी घायल हुए थे जो अस्पताल में इलाजरत थे। उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर की रात दो पक्षों में विवाद के दौरान लाठी, डंडे चले थे जिसमें सुरेश उर्फ भल्लू बंसकार पिता गुलाब बंसकार को घातक चोटें आने से उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों क्रमश: किशन लाल बिहारी बंसकार, कोमल पिता राम बंशकार, राम पिता राधलाल बंसकार, रवि पिता संतोष बंसकार, विनोद पिता संतोष बंसकार, संतोष उर्फ फक्कड़ी पिता बिहारी बंसकार, अरुण बंसकार व एक अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला कायम किया था। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि फक्कड़ी पिता बिहारी बंसकार व विनोद पिता फक्कड़ी बंसकार अस्पताल में इलाजरत थे। मंगलवार को दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
Created On :   7 Oct 2020 6:07 PM IST