दिल्ली हाईकोर्ट के पास किताब की दुकान में लगी आग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर सात के पास एक किताब की दुकान में रविवार शाम आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शाम करीब 5.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। कुल 3 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
नई रिपोर्ट के अनुसार, दमकलकर्मियों ने शाम 5.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली एचसी गेट नंबर 7 के आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की इमारत के तहखाने में आग लगने के लगभग 10 दिन बाद यह घटना सामने आई है। आग पर भी काबू पा लिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आईएएनएस
Created On :   26 Sept 2021 9:00 PM IST