भोपाल के चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, ई बाइक और साइकिलें जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड के परिसर में स्थित चार्जिंग स्टेशन में ई-बाइक चार्ज करते समय आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से कई ई बाइक और चार्टर साइकिलें जलकर खाक हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अलसुबह आईएसबीटी बस स्टैंड के परिसर के चार्जिंग स्टेशन पर एक ई बाइक को चार्ज किया जा रहा था तभी उसमें आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास खड़ी ई बाइकों को अपनी चपेट में लेते हुए चार्टर साइकिलों में भी आग लग गई।
इस अग्निकांड की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया गया है कि आईएसबीटी बस स्टैंड के परिसर में ही चार्जिंग प्वाइंट और चार्टर साइकिल का गोडाउन है, जिसके चलते आग से बड़ा नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड में कुल कितने का नुकसान हुआ है यह आकलन किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर आग लगी थी उसके आसपास बड़ी संख्या में सिटी बसें भी खड़ी थी मगर आग पर काबू पा लिए जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। यह चार्जिंग पॉइंट लगभग दो माह पहले शुरू किया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 April 2023 1:30 PM IST