हैदराबाद में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हैदराबाद के बाहरी इलाके मल्लापुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री परिसर से बड़ी लपटें निकल रही थीं, जिससे आसपास के रिहायशी इलाके में लोगों में दहशत फैल गई। इस हादसे में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के समय कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं थे।
घटना अपराह्न् करीब तीन बजे हुई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां तीन घंटे से अधिक समय तक लगी रहीं। दमकलकर्मी आग को आसपास की तीन फैक्ट्रियों में फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।
राचकोंडा के पुलिस आयुक्त डी.एस. चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव अभियान की निगरानी की। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 April 2023 7:00 PM IST