जगन्नाथ यात्रा में ई-रिक्शा में रखी आतिशबाजी में लगी आग से एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी में सोमवार को निकाली जा रही जगन्नाथ यात्रा के दौरान ई रिक्शा में रखें आतिशबाजी में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई। आतिशबाजी की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक व्यक्ति को मौत हो गई, दूसरे घायल को हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस पूरे हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा दादरी में जगन्नाथ शोभा यात्रा परंपरागत रूप से निकल रही थी। यात्रा के दौरान आतिशबाजी हो रही थी। इसी आतिशबाजी में एक पटाखा आगे आगे चल रहे ई रिक्शा, जिसमें और आतिश बाजी का सामान रखा हुआ था, उसी पर गिर गया।
इससे अन्य आतिशबाजी के समान में आग लग गई। इस घटना में दो व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी (आतिशबाजी करने वाला) व पप्पू पुत्र शीशपाल निवासी नरौली थाना जारचा (आतिशबाजी रखे ई रिक्शे का चालक) दोनो घायल हो गए थे। घायल सलमान की दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। आतिशबाजी में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग में झुलसे लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Feb 2023 11:00 AM IST