नशे की लत ने बना दिया लुटेरा, 5 शातिर बदमाश सहित 2 नाबालिग गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल लूट की सिलसिलेवार वारदातों में लिप्त दो गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं। इनके कब्जे से 10 मोबाइल और 2 बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए सभी आरोपी नशे और पार्टियों के शौकीन हैं जो अपनी लत पूरी करने के लिए मोबाइल लूट कर बेच दिया करते थे। मोबाइल लूट गैंग तक पहुंचने में सिटी कोतवाली व सिविल लाइन पुलिस के साथ ही साइबर सेल और पुलिस कप्तान के विशेष दस्ते की अहम भूमिका रही।
इन मामलों का हुआ खुलासा
अब तक की कार्यवाही में दो मामले खुलासा हुआ है। एक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया था। विगत 7 जनवरी 2019 को निधि गुप्ता पुत्री सुरेश गुप्ता जब स्टेशन रोड पर पैदल बात करते हुए जा रही थी तभी पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए, जिनमें से एक ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और तेजी बाइक सर्किट हाउस की तरफ चली गई। इस मामले में आईपीसी की धारा 392 के तहत कायमी की गई थी। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बालिग आरोपी राज दाहिया पिता बच्चू दाहिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमरी थाना नागौद हाल धवारी गली नंबर 1, अमन कुशवाहा पिता रामलोटन कुशवाहा उम्र 18 वर्ष निवासी धवारी गली नंबर 1 और सत्यम श्रीवास्तव पिता ओंकार श्रीवास्तव 21 वर्ष निवासी धवारी गली नंबर 1 शामिल हैं। वहीं 5 फरवरी 2019 की शाम सिविल लाइन क्षेत्र में एक वारदात हुई थी, जिसमें अनुपम सिंह पुत्र शिव बाबू सिंह जब पन्ना नाका हनुमान मंदिर के पास पैदल बात करते जा रहा था तभी उसका मोबाइल छीनकर दो बाइक सवार भाग गए थे। जांच के दौरान पकड़ में आए दोनों नाबालिग आरोपियों से अनुपम का मोबाइल भी बरामद हुआ है।
यहां करते थे वारदात
आरोपियों ने शहर में कुछ जगह चिन्हित कर रखी थी, जहां से वारदात कर भागना आसान रहता था। इनमें एकेएस मोड, स्टेशन रोड, पतेरी मोड़, बस स्टैड, भरहुत नगर, व्हीमार्ट के पास, प्रेम नगर, रेल्वे कालोनी, फौजदार एजेंसी के पास, बरदाडीह रोड, कचहरी रोड, सुमित बाजार, टैक्टर एजेन्सी और बिरला रोड शामिल हैं।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, उप निरीक्षक गोपाल चौबे, प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार, लाखन पण्डा, लवकेश पटेल, आरक्षक वीपेन्द्र मिश्रा, आरक्षक अरविंद सिंह, अभिषेक पांडेय, रमाकांत तिवारी, जगदीश मीना, योगेंद्र राजपूत, शिवेश वर्मा, अवतार कृष्ण वैश्य, कमलाकर सिंह और मुकेश यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Created On :   14 April 2019 9:10 PM IST