कृष्णा नदी में डूबे पांच छात्र, दो के शव बरामद
- आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी में डूबे पांच छात्र
- दो के शव बरामद
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कृष्णा नदी में शुक्रवार को 13 से 15 साल के पांच छात्र डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मंडल राजस्व अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि अब तक दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि अन्य का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना दोपहर में उस समय हुई जब सात छात्र यानमालाकुडुरु के पास नदी में नहाने के लिए गए थे।
इसी समय ये नदी में डूबने लगे, लेकिन दो छात्र तैरकर नदी से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे, जबकि बाकी बच्चे डूब गए। स्थानीय तैराकों और मछुआरों को तत्काल बचाव अभियान में लगाया गया है।
पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान बालू, कामेश, मुन्ना, शेख बाजी और हुसैन के रूप में हुई है। ये विजयवाड़ा के पटमाटलंका के रहने वाले थे और स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा 8 और 9 के छात्र थे।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 Dec 2022 11:00 PM IST