कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में चार की मौत
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक कार के एक बस से टकरा जाने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना दावणगेरे जिले के न्यामाथी तालुक के सावलंगा गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान दक्षिणायनम्मा (40), सुमा (45), शारदाम्मा (65) और कार चालक सुनील (30) के रूप में हुई है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित एक कार से जा रहे थे, जो विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक सड़क परिवहन निगम की बस से टकरा गई। शुरूआती जांच में हादसे के पीछे तेज रफ्तार होना बताया गया है।
सभी पीड़ित शिवमोग्गा जिले के भद्रावती कस्बे के पास एदेहल्ली गांव के रहने वाले थे। वे एक समारोह में शामिल होने के लिए दावणगेरे जिले के हलेजोगा गांव की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को अस्पताल भेज दिया। आगे की जांच की जा रही है।
आईएएनएस
Created On :   17 Dec 2021 6:01 PM IST