दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा चित्तूर-कडपा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरम मंडल में कोठापल्ली क्रॉस के पास रविवार तड़के दो कारों की आमने-सामने टक्कर से हुआ। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कडपा स्थित राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान लक्ष्मम्मा, चिन्नक्का, नरसैया और कार चालक राजा रेड्डी के रूप में हुई है।
वाईएसआर कडप्पा जिले के बुडवेल की लक्ष्मम्मा को लकवा मार गया था और उनके परिवार के सदस्य उन्हें एक कार में इलाज के लिए चित्तूर जिले के विरुपाक्षपुरम ले जा रहे थे। हालांकि, जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे, वह कोठापल्ली क्रॉस के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई।
लक्ष्मम्मा, उनके बेटे नरसैया और ड्राइवर राजा रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य रिश्तेदार चिन्नक्का और हर्षवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए। चिन्नाका ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायचोटी से कडपा जा रही कार में सवार तीन लोग टक्कर में घायल हो गए। उन्हें रिम्स कडप्पा में भर्ती कराया गया था।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 April 2023 4:30 PM IST