फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बन कर ठगी करने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस में फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कस्टम अधिकारी की वर्दी, आईडी कार्ड समेत कई चीजें बरामद की हैं। अभियुक्त ने 19 लाख की धोखाधड़ी की थी। जिसको लेकर गाजियाबाद के कविनगर में मामला दर्ज हुआ था।
गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बंद कर ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त सोमदत्त कौशिक उर्फ गोलू उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का ठग है। जो बीते 3 वर्षों से ठगी का कार्य कर रहा है। अभियुक्त व अभियुक्त के घर वालों ने एक लड़की के घर में अपना रिश्ता भेजा था। लड़की और उसके घर वालों को अभियुक्त और अभियुक्त के घर वालों ने बताया था कि वह एक कस्टम इंस्पेक्टर है।
जिसके चलते सोमदत्त ने लड़की के पिता से अपने और अपने माता-पिता के अकाउंट में 19 लाख 43 हजार ट्रांसफर करवा लिए थे और पैसे वापस मांगने पर करीब 2,00000 वापस भी कर दिए और बाकी के पैसे देने से मना कर दिया। पैसे वापस मांगने पर लड़की को अगवा करने की और एसिड अटैक करने की भी धमकी सोमदत्त लगातार लड़की को दे रहा था।
पुलिस ने फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले सोमदत्त कौशिक को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके पास से कस्टम अधिकारी की एक वर्दी एक आई कार्ड समेत कई और सामान बरामद किए हैं।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   30 Nov 2022 5:30 PM IST