मध्य प्रदेश : उड़ीसा से जबलपुर यात्री ट्रेन से गांजा तस्करी जीआरपी ने साढ़े 7 किलो गांजा के साथ युवती को पकड़ा

January 17th, 2023

डिजिटल डेस्क, शहडोल। उड़ीसा के संबलपुर से जबलपुर गांजा तस्करी कर रहे युवती को साढ़े 7 किलो गांजा के साथ शहडोल जीआरपी ने पकड़ा। आरोपी युवती यात्री ट्रेन क्रमांक 18213 दुर्ग-अजमेर ट्रेन से गांजा लेकर जबलपुर जा रही थी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने रविवार रात 22.58 बजे शहडोल स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली। युवती को साढ़े 7 किलो गांजा के साथ पकड़ लिया। शासकीय रेल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जेठू सिंह, प्रधान आरक्षक राम लोटन, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह ने बताया कि आरोपी युवती निहारिका सोंधिया (23) पिता बबलू सोंधिया निवासी रेलवे क्रासिंग के समीप गढ़ा जबलपुर को गांजा के साथ गिरफ्तार कर रेल पुलिस नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।