सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को एक कार की ऑटो-रिक्शा में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वड़ोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि गुरुवार की रात, एक अर्टिगा कार एक ऑटो-रिक्शा में जा घुसी। ऑटो में छह यात्री यात्रा कर रहे थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं छठा यात्री 8 वर्षीय आर्यन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
अधिकारी ने कहा, कार चालक जयहिंद यादव को हिरासत में लिया गया है और उसकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिवार के सदस्य पादरा तालुका के लोला गांव के रहने वाले थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। मृतकों की पहचान अरविंद नायक, उनकी पत्नी काजल, पुत्र गणेश, पुत्री ²ष्टि और भतीजी शिवानी के रूप में हुई है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 Feb 2023 5:30 PM IST