आईडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठने वाला हरियाणा का दंपति गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोगों को आईडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें चूना लगाने वाले हरियाणा के दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने रविवार को बताया कि हरियाणा के झज्जर निवासी 28 वर्षीय रविकांत और उसकी पत्नी को लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आईडीएफसी बैंक के एक आधिकारिक प्रतिनिधि ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक ने बताया कि उसे कई खाताधारकों ने शिकायत की है कि उन्हें अज्ञात लोगों ने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दिया है।
मामले की जांच से संदिग्धों के ईमेल, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर का पता चला। जांच में पाया गया कि कुछ पीड़ितों से प्राप्त रकम को कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में जमा कराया गया और यह खाता आरोपी रविकांत के नाम पर था।
जांच में पता चला कि उस खाते के जरिये एक महिला के साथ कई बार लेनदेन किया गया था। इस सबूत के आधार पर पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली और हरियाणा में कई जगह छापे मारे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभी मामले की जांच जारी है।
आईएएनएस
Created On :   3 April 2022 7:30 PM IST