इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार, बेटी ने मां का कत्ल कर घर में छुपाई लाश

Humanity once again embarrassed, daughter killed her mother and hid her body in the house
इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार, बेटी ने मां का कत्ल कर घर में छुपाई लाश
हत्या इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार, बेटी ने मां का कत्ल कर घर में छुपाई लाश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते कुछ समय से आए दिन हम कोई न कोई खबर ऐसी सुनते आ रहे हैं, जिसे सुनकर ये सवाल जरूर मन में उठता है कि इंसानियत सच में खत्म हो चुकी है क्या? रिश्तो का महत्व क्या सच में लोग भूल चुके हैं। एक ऐसा ही किस्सा मुंबई में देखने को मिला, जहां एक बेटी ने अपने मां को मारकर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर अपने घर में ही छुपा दिए और करीब तीन महीने तक वह लाश के साथ उसी घर में रही। चौंकाने वाली बात तो ये है कि किसी पड़ोसी या परिवार वाले को इस कत्ल के तीन महीने तक भनक भी नहीं लगी।

घर की अलमारी और पानी के ड्रम में मिले लाश के टुकड़े 

मुंबई के कालाचौकी थाने के अंतर्गत आने वाली पेरू कंपाउंड की इब्राहिम कासम बिल्डिंग में रहने वाली वीणा जैन का कत्ल उसकी ही बेटी रिंपल ने बेहद बेहरमी के साथ किया और मारने के बाद उसकी लाश के कई टुकड़े कर घर में ही अलमारी एवं पानी की टंकी में छुपा दिया। मामला यहीं नहीं रूका रिंपल उस लाश के साथ उसी घर में तीन महीने तक रही भी। जब भी परिवार वाले मिलने जाते तो रिंपल उन्हें यह कहकर अंदर नहीं आने देती थी कि मां अभी घर पर नहीं है। ऐसा कई बार होने के बाद जब वीणा जैन के भाई को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद जब पुलिस जांच करने घर पहुंची तो रिंपल ने उन्हें भी घर में अंदर लेने से आनाकानी की। जिसके बाद पुलिस बलपूर्वक घर में जैसे ही घुसी उन्हें घर के अंदर से तेज बदबू आई। तलाशी के दौरान पुलिस ने जैसे ही घर की अलमारी खोली तो उन्हें वहां एक प्लास्टिक की थैली में कटा सिर और धड़ दिखाई दिया जिनकी हालत देखने लायक भी नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने बाकी घर की तलाशी ली तो उन्हें पानी के ड्रम में शरीर के बाकी टुकड़े मिले। पुलिस इस हालत में रखी हुई लाश को देख सकते में आ गई। 

पुलिस कर रही रिंपल से पूछताछ

जब पुलिस द्वारा रिंपल से इस हत्या के बारे में पूछताछ की गई तो पहले तो रिंपल ने कहा कि उसकी मां की मौत अपने आप हो गई और थोड़ी ही देर बाद उसने कहा कि उसे पता ही नहीं कि ये लाश अलमारी में कैसे पहुंची। पुलिस का कहना है कि रिंपल पूछताछ में सीधे जवाब नहीं दे रही है और बातो को घुमा रही है। पुलिस ने साथ ही कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी।

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

बीते कुछ समय में यह ऐसा दिल दहला देने वाला तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले श्रद्धा मर्डर केस और बिहार की राजधानी पटना में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया था। जहां किसी इंसान को मारकर उसकी लाश को काटकर छुपा दिया। लेकिन एक बेटी का अपनी मां के साथ ऐसा करना सच में इंसानियत और रिश्तों के महत्व तो शक के दायरे में लाता है। एक मां जो अपनी औलाद को नौ महीने अपनी कोख में सारी परेशानियां झेलते हुए भी रखती है और फिर उसे इस दुनिया में लाती है। वह मां जो हमें चलना, बोलना सिखाती है। दुनिया भर का प्यार देती है, उस मां को भला कोई इतनी निर्दयता से कैसे मार सकता है। किसी भी समाज में भगवान से भी ऊपर का दर्जा रखने वाली मां की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े भला कोई कैसे कर सकता है?

Created On :   16 March 2023 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story