पत्नी के विवाहेतर संबंधों के चलते पति ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-50 स्थित एक महंगे निजी स्कूल में पत्नी के कथित विवाहेतर संबंध के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को सुसाइड नोट के आधार पर इस बात का खुलासा किया। मृतक की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में हुई है जो मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में सुपरवाइजर का काम करता था।
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति को अपनी पत्नी के तीन पुरुषों के साथ विवाहेतर संबंधों के बारे में पता चला था। मृतक के परिजनों का आरोप है उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वह अपने चाल-चलन में सुधार करे, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी।
वह शख्स डिप्रेशन में चला गया और उसने सोमवार को यह बड़ा कदम उठाया। अखिलेश के चचेरे भाई राम अवतार ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी सोमवती और उसकी सास चंद्रबाई ने उसके भाई को यह कदम उठाने में मदद की और उसे उकसाया।
सेक्टर-50 थाने में दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आईएएनएस/एचके/एसजीके
Created On :   17 Aug 2021 9:00 PM IST