आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे की सिर में गोली लगने से मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या , मां ने लगाया विजिलेंस पर आरोप

IAS officer Sanjay Poplis son dies due to bullet injury, police are telling suicide, mother accuses Vigilance
आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे की सिर में गोली लगने से मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या , मां ने लगाया विजिलेंस पर आरोप
पंजाब आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे की सिर में गोली लगने से मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या , मां ने लगाया विजिलेंस पर आरोप

डिजिटल डेस्क, चंड़ीगढ़।  2008 के बैंच के आईएएस अधिकारी संजय पोपली के इकलौते बेटे कार्तिक पोपली (26) की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। कार्तिक को सिर पर 7.62 एमएम की गोली है। कार्तिक के पिता संजय पोपली को पंजाब विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था । बेटे की मौत पर संजय पोपली की पत्नी श्री का आरोप हैं कि उनके बेटे को विजिलेंस टॉर्चर करती थी और उन्होंने ही मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या हैं। बता दें यह मामला चंडीगढ़ का है।  

संजय पोपली की पत्नी के आरोपों का खण्डन करते हुए पुलिस ने  कहा कि उन्हें  सूचना मिली थी कि कार्तिक ने गोली मारकर आत्महत्या की है। संजय पोपली के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है ।कार्तिक लॉ का स्टूडेंट था और फिलहाल वह आईएएस की तैयारी कर रहा था।

बेटे को टॉर्चर करने का आरोप

श्री ने कहा कि आज संजय पोपली की पेशी थी। पेशी के बाद विजिलेंस संजय पोपली को, सेक्टर-11 स्थित उनके घर लेकर आई थी।  उन्होंने उनके बेटे के ऊपर पिस्टल तान रखी थी ,उनके बेटे को पीटा गया और उन्हें धक्का भी मरा।  श्री ने डीएसपी वरिंदर गोयल पर 12 घंटे तक थाने में बिठाकर टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया है। विजिलेंस ने उनके घर के  80 साल के बुजुर्ग को बाहर निकाल दिया । उनका कहना है कि डीएसपी अजय ने उन्हें झूठा बयान देने को कहा और धमकी दी कि नहीं दिया तो बुरा हाल कर देंगे। 


आईएस पर रिश्वत मांगने का था आरोप 

आईएएस संजय पोपली पर  ठेकेदार से रिश्वत मांगने का मामला दर्ज था , कुछ दिन पहले पंजाब विजलेंस ने संजय को इस मामले में उनके घर से गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर  करनाल निवासी एक ठेकेदार ने संजय पोपली के खिलाफ शिकायत की थी ।

उनका आरोप था कि कांग्रेस सरकार के समय नवांशहर में सात करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना शुरू की गई थी जिसके बिलों को क्लियर करने की एवज में अधिकारी एक फीसदी रिश्वत मांग रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने 12 जनवरी को आईएएस अधिकारी के सचिव के संजीव वत्स के द्वारा आईएएस संजय पोपली को 3.5 लाख रुपये का भुगतान किया था , विजिलेंस के मुताबिक पोपली बचे हुए 3.5 लाख रुपये की मांग ठेकेदार  से कर रहे थे , ठेकेदार ने फोन कॉल रिकॉर्ड किया और भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। 

Created On :   25 Jun 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story