बिहार में पति ने दहेज की खातिर पत्नी और 2 बच्चों को खिलाया जहरीला पदार्थ

In Bihar, husband fed poisonous substances to wife and 2 children for dowry, all three died
बिहार में पति ने दहेज की खातिर पत्नी और 2 बच्चों को खिलाया जहरीला पदार्थ
तीन की मौत बिहार में पति ने दहेज की खातिर पत्नी और 2 बच्चों को खिलाया जहरीला पदार्थ

डिजिटल डेस्क, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी और दो मासूम के खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर मार देने का आरोप लगा है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे दहेज का मामला बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़इचक गांव निवासी गुड्डू पासवान पर अपनी ही पत्नी और दो बच्चों की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी और अपने दो बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि पति द्वारा दहेज की खातिर महिला के साथ मारपीट किया करता था। मृतकों की पहचान ज्ञानती देवी और उसके पुत्र साहिल कुमार (3) और पुत्री स्नेहा कुमारी (1) के रूप में की गई है। मृतका के परिजनों के मुताबिक, गया की रहने वाली ज्ञानती की शादी वर्ष 2015 में गुड्डु पासवान के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही दहेज के लिए पति उसे प्रताड़ित किया करता था। कुछ दिनों पूर्व भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पंचायती के बाद मारपीट नहीं करने के शर्त पर उसे ससुराल जाने दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की शाम भी पति द्वारा रुपए की मांग करने पर पति और पत्नी में कहासुनी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। इस्लामपुर के थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   17 Dec 2021 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story