शिवपुरी में बुलेरो ने बारातियों को रौंदा, 2 की मौत
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने बारातियों को रौंद दिया। इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई है। वहीं तीन गंभीर रुप से घायल हुए है। घटना बुधवार की देर रात का है, खतोरा गांव में गुना के श्यामपुर से बारात आई थी। इस बारात के बीच में अचानक बोलेरो घुस आई। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और उसने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह हादसा तब हुआ जब बारात जा रही थी और बोलेरो पीछे से आकर घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो ड्राइवर बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़कर बारात में नाचने चला गया, इसी दौरान एक बाराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया। जिस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारात में जा घुसी। इंदार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया एवं घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Feb 2023 3:00 PM IST