बीच सड़क दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवकों के बीच मारपीट हो रही है। इन युवकों के बीच लात और घूंसे चल रहे हैं। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें 6 युवक आपस में लड़ रहे हैं। युवकों की मारपीट दादरी सूरजपुर रोड पर हो रही है। इस दौरान वहां पर खड़ी हुई भीड़ तमाशबीन बनी हुई है।
एक युवक को दो युवकों के द्वारा पीटा जा रहा है। वहीं एक दूसरा युवक भी मारपीट कर रहा है। वीडियो में चार युवक दिख रहे हैं। रोड पर मारपीट होने की वजह से कुछ देर के लिए वहां जाम की स्थिति हो गई। इन लोगों के बीच हो रही इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 March 2023 10:00 AM IST