टैक्सी चालक के साथ की अभद्रता, हुआ हंगामा
डिजिटल डेस्क, ललितपुर। स्थानीय ललितपुर मार्ग पर सामान एवं सवारियां लेकर जा रही टैक्सी चालक से साथ अभद्रता करने के साथ ही एक युवक ने टैक्सी की तोडफ़ोड़ कर दी। इस हंगामें के चलते टैक्सी में सवार महिलाओं एवं अन्य सवारियों में भगदड़ मच गई। यह टैक्सी सामान लेकर महरौनी की ओर जा रही थी।
घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई आरंभ कर दी है। घटना के संबन्ध में बताया गया है कि टैक्सी क्रमांक एमपी 36-1628 का चालक टैक्सी में सवारियां और सामान लेकर महरौनी की ओर जा रहा था कि अचानक बड़े पुल पर एक युवक ने चालक के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर दी।
इस दौरान टैक्सी की भी तोडफ़ोड़ की। टैक्सी में सवार यात्री हालात बिगड़ते देख किसी तरह खुद को बचाकर भागने में कामयाब हो गई। शराब पीकर आरोपी विक्की ठाकुर ने टैक्सी चालक के साथ की मारपीट एवं टैक्सी का कांच फोड़ दिया।
बताया गया है कि रोज की तरह टैक्सी चालक नासिर खान और पप्पू निवासी बड़ेपुरा अपनी टैक्सी को घंटा घर के सामने से महरौनी के लिए टैक्सी में लगेज का सामान लादकर कुछ ही दूरी पर पहुंचे पानी की टंकी हनुमान चालीसा के पास शराब के नशे में आरोपी विक्की ठाकुर ने टैक्सी पर एवं चालक पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे टैक्सी चालक की टैक्सी का कांच फूट गया और टैक्सी चालक के चेहरे पर कांच के टूटने के लगने से चेहरे पर से खून निकलने लगा।
टैक्सी चालक ने भागकर अपनी जान बचा कर कोतवाली पहुंचा, जहां आरोपी विक्की के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 294, 506, 427 का मामला दर्ज किया।
Created On :   14 Aug 2021 11:23 PM IST