इरानी गैंग की दस्तक: पुलिस बनकर शहर में कर रही लूट, व्यापारी के बैग से उड़ाई चेन-अंगूठी
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के नागपुर में लूट के बाद जिले में दस्तक दे चुकी इरानी गैंग ने दो दिन में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। मंगलवार को पांढुर्ना में एक बुजुर्ग से पचास हजार रुपए की लूट के बाद गिरोह के दो बदमाश फर्जी पुलिस बनकर चार फाटक स्थित ओवरब्रिज के समीप एक व्यापारी के बैग से सोने की चेन और अंगूठी उड़ा ले गए। वारदात की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने शहर से बाहर निकलने वाले सभी मार्गों में नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांधीगंज स्थित श्रीजी ट्रेडिंग के मालिक राजेन्द्र राठी बुधवार सुबह लगभग 11.38 बजे अपनी दुकान जा रहे थे। ओवरब्रिज पर दो युवकों ने उनकी दुपहिया रोकी और अपने आप को पुलिस बताकर चैङ्क्षकग करना शुरू कर दिया। शहर में बढ़ते अपराध का हवाला देकर फर्जी पुलिस वालों ने राजेन्द्र राठी से गले की चेन और अंगूठी उतारकर अपने बैग में रखने कहा। व्यापारी ने चेन और अंगूठी उतारकर अपने बैग में रख ली। तभी एक फर्जी पुलिसकर्मी ने बैग की चैकिंग कर उन्हें जाने को कह दिया। दुकान पहुंचकर व्यापारी ने अपना बैग देखा तो चेन और अंगूठी गायब थी। अपने साथ हुई वारदात की शिकायत लेकर व्यापारी कुंडीपुरा थाना पहुंचा। सूचना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पांढुर्ना में बुजुर्ग से लूट-
पांढुर्ना के ग्राम भंडारगोंदी से दो बुजुर्ग 75 वर्षीय जयराम धारपुरे और 75 वर्षीय थानजी देशमुख सहकारी बैंक आए थे। बैंक से दोनों ने 50-50 हजार रुपए निकाले और बस से वापस अपने गांव लौट गए। बस से उतरने के बाद थानजी देशमुख अपने घर चले गए। जयराम धारपुरे अपने घर की ओर जा रहा था राम मंदिर के समीप बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और थप्पड़ मारकर हाथ में रखी नकदी से भरी थैली छीनकर फरार हो गए। टीआई अरविंद जैन ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर बैंक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश-
नागपुर, पांढुर्ना और चारफाटक स्थित ओवरब्रिज में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का हुलिया लगभग एक सा बताया जा रहा है। ओवरब्रिज में वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
ओवरब्रिज पर दो बदमाशों ने व्यापारी के साथ ठगी की है। महाराष्ट्र के इरानी गिरोह पर संदेह है, उनकी तलाश की जा रही है। वहीं पांढुर्ना में बुजुर्ग से लूट की वारदात किसी ओर गिरोह की लग रही है। इन बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-मनोज राय, एसपी
Created On :   18 Sept 2019 10:56 PM IST