सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत, 2 घायल

Karnataka: 4 students killed, 2 injured in road accident
सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत, 2 घायल
कर्नाटक सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत, 2 घायल

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर एक सड़क दुर्घटना में कॉलेज के चार छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान वैष्णवी, भरत, सिरिल और वेंकट के रूप में हुई है। घायलों की पहचान सिरी कृष्णा और अंकिता रेड्डी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बेंगलुरु के गार्डन सिटी कॉलेज के छात्र कोलार के एक कैफे सेंटर से लौट रहे थे। जैसे ही कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, वह सड़क के डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जा गिरी और एक ट्रक के नीचे आ गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ। क्षतिग्रस्त कार से शव निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। होसाकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   16 Feb 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story