कर्नाटक ड्रग मामला : ईडी को मिली रागिनी, संजना की 5 दिन की हिरासत
- कर्नाटक ड्रग मामला : ईडी को मिली रागिनी
- संजना की 5 दिन की हिरासत
बेंगलुरु, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। बेंगलुरु की विशेष एनडीपीएस अदालत ने ड्रग संबंधी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्म सितारों - रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी सहित अन्य आरोपियों का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में सौंप दिया है।
ईडी ने अपनी याचिका में कहा कि आरोपी लोगों से कन्नड़ फिल्म उद्योग में ड्रग रैकेट से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर पूछताछ करनी है।
ड्रग केस को सैंडलवुड ड्रग केस के रूप में जाना जाता है, जिसे लेकर हाई प्रोफाइल पार्टी आयोजकों, विदेशी नागरिकों और फिल्मी सितारे जांच के लपेटे में आ गए हैं।
अभिनेत्री रागिनी और संजना पिछले दो सप्ताह से न्यायिक हिरासत में हैं।
ईडी ने अपनी याचिका में मांग की थी कि वह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में सेकंड डिविजन क्लर्क और रागिनी के करीबी दोस्त रविशंकर के अलावा, रागिनी, संजना, पार्टी आयोजकों - वीरेन खन्ना और राहुल तोंशे से पूछताछ करना चाहती है।
ईडी ने यह भी कहा कि वे 9 सितंबर से मामले की जांच कर रहे थे, इसलिए उन्हें इस संबंध में आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ करने की आवश्यकता है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने ईडी को आरोपियों की पांच दिन की हिरासत दे दी।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   25 Sept 2020 2:00 PM IST