पिता ने शराबी बेटे की सुपारी देकर हत्या कराई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Karnataka: Father kills drunkard son by giving him supari, police arrests accused
पिता ने शराबी बेटे की सुपारी देकर हत्या कराई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कर्नाटक पिता ने शराबी बेटे की सुपारी देकर हत्या कराई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, हुबली। कर्नाटक के हुबली शहर में एक पिता ने अपने शराबी बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अखिल सैत के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अखिल सैत के पिता भरत महाजन सैत हुबली के एक उद्योगपति हैं। भरत महाजन सैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पिता भरत महाजन सैत ने 3 दिसंबर को केशवपुर पुलिस थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान जब पुलिस को पिता पर शक हुआ तो उसने पूछताछ की गई।

पुछताछ में सामने आया कि अरोपी पिता ने 10 लाख रुपये में सुपारी किलर्स को हायर करके अपने बेटे की हत्या करवाई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रोज शराब के नशे में घर आता था और अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। पिता ने बेटे को डांटा तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

फिर नाराज पिता ने सुपारी किलर्स को हायर कर लिया। पुलिस को मालूम हुआ है कि अखिल सैत की सुनसान जगह पर हत्या की गई थी। हालांकि, पुलिस के द्वारा अभी शव बरामद करना बाकी है। पुलिस ने कथित सुपारी किलर्स महादेवा नलवाड़ा, सलीम उर्फ सलाउद्दीन मौलवी और रहमान की भी जानकारी जुटाई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Dec 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story