एक ही परिवार के पांच लोग नहर में डूबे, तीन के शव मिले

Karnataka: Five people of the same family drown in canal, bodies of three found
एक ही परिवार के पांच लोग नहर में डूबे, तीन के शव मिले
कर्नाटक एक ही परिवार के पांच लोग नहर में डूबे, तीन के शव मिले

डिजिटल डेस्क, मांड्या। एक दु:खद घटना में कर्नाटक के मांड्या जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच लोग तैरते समय नहर में डूब गए।

मृतकों की पहचान महताब (10), अनीशा बेगम (34), तस्मिया (22), अशरक (28) और अफीका (22) के रूप में हुई है। ये सभी रमजान के बाद छुट्टियां मनाने बेंगलुरू से अपने करीबी रिश्तेदार के यहां आए थे।

दमकल और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नहर से तीन शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि शेष दो शवों की तलाश की जा रही है।

घटना बसरालू थाना क्षेत्र की है। पांचों डोड्डाकोट्टागेरे गांव के पास विश्वेश्वरैया नहर (वीसी) में तैरने गए थे। मृतक बेंगलुरु के नीलासंद्रा इलाके में रहता था।

पुलिस ने बताया कि मृतक सोमवार को उसी स्थान पर आए थे और तैरकर सकुशल वापस गए थे। लेकिन मंगलवार को हादसा हो गया। पुलिस जानकारी जुटा रही है और जांच में जुट गई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 April 2023 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story