कांग्रेस नेता के छह साल के भतीजे की किडनैपिंग और फिर कत्ल से पुलिस महकमे में हड़कंप, चार करोड़ की फिरौती की मांग के बाद बच्चे का बेरहमी से कत्ल कर फेंक गए किडनैपर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस नेता के भतीजे की किडनैपिंग करके हत्या करने का मामला सामने आया है। किडनैपर ने बच्चे को छोड़ने के लिए 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी। जबकि महू पुलिस हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस को परिवार वालों पर भी आशंका है कि कहीं किसी ने पैसों के लिए तो इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया है। इस पूरी घटना को पुलिस हर तरह के एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि, इस घटना के बाद से ही पुलिस महकमे पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
4 करोड़ की फिरौती मांगी थी
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई के बेटे को किडनैप कर लिया गया था। जिसका नाम हर्ष सिंह हर्शु बताया जा रहा है। जिसकी उम्र अभी 6 वर्ष है। किडनैपर ने किडनैपिंग करने के बाद 4 करोड़ रूपये की डिमांड की थी। वहीं पैसे न देने पर बच्चे को जान से भी मारने की धमकी मिली थी। बता दें कि कांग्रेस नेता के भाई जितेंद्र सिंह चौहन का अच्छा खासा कारोबार है। इनका सालों से खानदानी कारोबार है।
परिवार वालों पर भी पुलिस को शक
किशंनगज थाना के अनुसार, हर्शु रविवार शाम के समय साईकिल चला रहा था। जिसके बाद से वो एकदम से लापता हो गया था। इधर परिवार वाले उसे हर जगह ढूढते रहे लेकिन उनका बच्चा नहीं मिला। इसी बीच करीब 9 बजे रात को परिवार वालों के पास एक कॉल आया। जिसमें कहा गया कि, अगर बच्चे को छुड़ाना चाहते हो तो 4 करोड़ रूपये की फिरौती देनी होगी। तुम्हारा बच्चा मेरे पास है। पुलिस ने आगे बताया कि, शुरूआती दौर में परिवार वालों को मजाक लग रहा था। उनका माना था कि कोई हमसे मजाक कर रहा है। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया परिवार वालों को विश्वास हो गया कि उनका बच्चा किडनैपिंग का शिकार हो गया है। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद से ही पुलिस उस किडनैपर की तलाशी में जुट गई थी। लेकिन सोमवार सुबह 7.30 बजे के करीब बलवाड़ के पास बच्चे की लाश मिलने की खबर मिली।
पुलिस को इस मामले से जुडे़ एक संदिग्ध कार की फुटेज मिली है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पुछताछ जारी है। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि, कहीं इस मामले से परिवार वालों में से किसी का हाथ तो नहीं है।
Created On :   6 Feb 2023 4:11 PM IST