कश्मीर में लश्कर के ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Lashkars grenade throwing module busted in Kashmir, 4 arrested
कश्मीर में लश्कर के ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
मामला दर्ज कश्मीर में लश्कर के ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादी साथियों की पहचान आकिब मंजूर भट, मुदासिर अहमद भट, मोहम्मद अहंगर, सभी हफ्फू त्राल निवासी और वारिस बशीर नजर, निवासी शेख मोहल्ला चेवा उल्लर, त्राल के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से तीन हथगोले बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा, नजर 1 मार्च की शाम को मंडुरा में सेना के शिविर पर ग्रेनेड फेंकने में शामिल था। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह सामने आया कि वे वेलू पट्टन निवासी दिवंगत फैयाज अहमद भट (मारे गए एचएम आतंकवादी) के पुत्र इरशाद अहमद भट के निर्देश पर ग्रेनेड फेंकने की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे, जो वर्तमान में श्रीनगर की सेंट्रल जेल में बंद है।

हफू त्राल निवासी गुलाम मोहम्मद अहंगर का पुत्र मुस्तकीम अहमद अहंगर उर्फ वहीद, भी हथियारों की तस्करी के मामले में श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद है। मुस्तकीम और इरशाद दोनों ही सेंट्रल जेल, श्रीनगर से भी आतंकी गतिविधियों में समन्वय स्थापित कर रहे हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि एक बार और लिंक की जांच और स्थापित होने के बाद तत्काल मामले में और गिरफ्तारी की उम्मीद है।

आईएएनएस

Created On :   7 March 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story